Wednesday, July 28, 2010

आखिर' इस महीने -
जुलाई २०१०
सफलता की शिक्षा और ज्ञान को समर्पित के. डी. परिवार द्वारा भारत के सबसे पहले हिन्दी - सकारात्मक - फ्री - मासिक - इ- न्यूज़ लैटर आखिर' का जुलाई माह का अंक आज २८ जुलाई दिन बुधवार को प्रकाशित व वितरित किया गया.


इस महीने से आखिर' एक नए रूप में प्रस्तुत किया गया है.
आखिर' में नया है - विशेष सामग्री, जिसमें आप भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के मुख्य व्यक्ति - श्री राजीव दीक्षित जी के कुछ आँख खोल देने वाले विचार पाएंगे. इस विशेष सामग्री के बारे में प्रकाशक समूह के. डी. परिवार के संस्थापक श्री विपिन कुमार शर्मा "सागर" का कहना है कि पिछले दिनों भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के बारे में पता चला, अच्छा लगा. सौभाग्य से भारत स्वाभिमान के एक मुख्य व्यक्ति - श्री राजीव दीक्षित जी से मिलने और उन्हें सुनने का अवसर मिला. उन्हें सुना तो ऐसा लगा कि मेरा दिल उनकी जुबान से बोल रहा है. माननीय राजीव दीक्षित जी के विचारों को सुन कर लगा कि ये अकेले उनके विचार नहीं हैं बल्कि ये तो मेरे भी विचार हैं. बल्कि ये तो हर उस भारतीय के विचार हैं जो तरक्की के सपने देखता है. ये विचार हर उस भारतीय के विचार हैं जो अपने देश से प्यार करता है.
माननीय राजीव जी के कुछ विचार आप भी जान सकते हैं आखिर' के इस अंक की विशेष सामग्री में. कृपया देश के लिए अवश्य देखें नामक विशेष सामग्री अवश्य देखें.

आखिर' के इस अंक में एक नया लेख भी है "सकारात्मक खबर". विभिन्न अख़बारों और पत्रिकाओं कि अनगिनत नकारात्मक ख़बरों में से छांट कर निकाली एक सकारात्मक खबर. आज हमारे समाचार पत्रों में वही खबर मुख्य खबर बनती है जो नकारात्मक हो, जो किसी मौत, दुर्घटना, आतंकी हमले, हत्या, लूट, या बलात्कार आदि जघन्य अपराधों के बारे में हो. पहली बात तो अच्छा घटता ही कम है और जो घटता है वो अख़बारों की मुख्य तो क्या साधारण खबर बनने के लायक भी नहीं होता. ऐसे में कभी कभी कोई कोई खबर ऐसी होती है जिसे पढ़ कर लगता है की ये है सकारात्मक खबर, ये है अच्छी खबर. ऐसी कुछ खबरों को सफलता के दृष्टिकोण से देखते हुए आप तक पहुँचाने के लिए सकारात्मक खबर नामक यह लेख प्रस्तुत किया गया है.
इसके अलावा इस अंक में "सफलता की कला - सफलता के लिए आवश्यक प्रबंधन" नामक लेख-माला का 5 वां भाग पढ़ सकते हैं.
मासिक लेख "बुक ऑफ़ द मंथ" में इस बार पढ़ सकते हैं "सफलता के लिए 17 वीं किताब के बारे में.
आपके व्यक्तिगत सफलता गुरु मिस्टर टी. एस. मदान से अवसर के बारे में विडियो ट्रेनिंग ले सकते हैं मिस्टर मदान के ट्रेनिंग विडियो से।

आखिर' का अगला अंक विशेष सूचनाएं लिए होगा। फ़िलहाल इस माह का आखिर' डाउनलोड करें, पढ़ें और जीवन में उतारने का प्रयास करें.

आखिर' पढ़ने के लिए आपको
के. डी. परिवार का सदस्य बनना होगा। के. डी. परिवार की सदस्यता बिलकुल मुफ्त है। के. डी. परिवार का सदस्य बनने के लिए और आखिर' पाने के लिए अभी के. डी. परिवार के ब्लॉग http://www.kdparivar.blogspot.com/ पर पधारें.
के. डी. परिवार के नए ब्लॉग http://savinginvestmentandincome.blogspot.com/ पर पधारें और अपने विचारों से अवगत कराएँ.
अपने विचार, सुझाव और प्रतिक्रियाएं के. डी. परिवार को बताएं. ये हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. अपने विचार व सुझाव kdparivar@gmail.com या kdparivar@yahoo.co.in पर भेजें.
आपके विचारों के इंतजार में
के. डी.'स विपिन कुमार शर्मा
द्वारा के. डी. परिवार
- सफलता की शिक्षा व ज्ञान को समर्पित एक परिवार
अपने मित्रों व जानकारों को http://www.kdparivar.blogspot.com/ पर आमंत्रित करें.